2024 Honda CB300F Flex कम कीमत में Launched, 300 सीसी पावरफुल इंजन और 40KM/L माइलेज, अभी देखी कीमत

2024 Honda CB300F Flex Launched: जापानी कंपनी होंडा ने Honda CB300F बाइक की भारी सफलता के बाद 2024 में नया मॉडल 2024 Honda CB300F Flex को ऑफीशियली लॉन्च कर दिया है जिसको काफी पसंद किया जा रहा है. होंडा ने अपनी इस बाइक को 20 अक्टूबर 2024 को ऑफीशियली लॉन्च किया है और इस बाइक का जबरदस्त लुक और डिजाइन काफी आकर्षक है. आईए जानते हैं इस बाइक के सारे स्पेसिफिकेशन फीचर और इसकी कीमत के बारे में.

2024 Honda CB300F Flex

धांसू इंजन और परफॉर्मेंस

2024 Honda CB300F Flex बाइक ऑफीशियली 20 अक्टूबर 2024 को लांच कर दी गई है. बता दो इस बाइक में 293.52 सीसी का PGM-FI engin दिया गया है जो सिंगल सिलेंडर इंजन है. यह बाइक मैक्सिमम 24.5BHP यानी 18.3Kw की मैक्सिमम पावर और 25.9 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट कर सकती है. इस बाइक में 6 स्पीड गियर बॉक्स दिए गए हैं और इसकी टॉप स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा है. अगर बात करूं माइलेज की तो रिपोर्ट के मुताबिक इसमें 40 KM से 45 KMकिलोमीटर का माइलेज देखने को मिल सकता है.

यह भी पढ़िएBajaj Pulsar N125 Launch Date: 61KM/L माइलेज और 125cc इंजन, देखी इसकी कीमत

पावरफुल ब्रेक और सेफ्टी फीचर्स

बता दो इस बाइक के फ्रंट और रियर में पावरफुल ब्रेक लगाई गई है जो डुएल चैनल ABS (ऑटोमेटिक ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ आती है बात करें इसके सेफ्टी फीचर्स की तो इसमें होंडा सिलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (HSTC) सेफ्टी फीचर दिया गया है.

देखिए इसके फीचर्स

बता दो इस बाइक में फूल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगाया गया है जिसकी ब्राइटनेस को आप काम ज्यादा कर सकते हैं, इसके अलावा इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, ट्विन ट्रिप मीटर, गैर पोजीशन इंडिकेटर, क्लॉक और इंटेलिजेंट एथेनॉल इंडिकेटर दिया गया है.

यह भी पढ़िएRs 96000 की इलेक्ट्रिक Car, 65 KM रेंज और 100 KM/H Speed, देखिए कहां से खरीदें?

देखी इसकी कीमत

आपको बता दो यह बाइक 20 अक्टूबर 2024 को होंडा की तरफ से ऑफीशियली लॉन्च कर दी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत 1 दिसंबर 70 लख रुपए तक बताई जा रही है और इस बाइक के दो कलर ही उपलब्ध है.

Leave a Comment