On Grid 2kW Patanjali Solar System Price: क्या आप 50% कम कीमत में 2 किलोवाट का ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हो, तो आप सभी के लिए एक बढ़िया ऑफर निकाल कर सामने आया जहां पर आप पतंजलि का 2 किलो वाट का ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम को 50% कम कीमत पर लगवा सकते हैं. साथ ही में ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम पर सरकार की तरफ से सब्सिडी भी दी जाती है. चलिए देखते हैं लगवाने की कुल लागत और इसकी सारी विशेषताएं बिल्कुल विस्तार से.
कितनी मिलेगी सब्सिडी
आपको बता दूं 2 किलोवाट के ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम पर आप लगभग ₹25000 से ₹28000 की सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं. सरकार की PM Surya Ghar: Muft Bijli Yojana सब्सिडी के तहत आप सोलर सिस्टम पर सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं.
सोलर पैनल की कीमत
आपको बता दूं इस सोलर सिस्टम में 335 W की 6 सोलर पैनल की आवश्यकता पड़ेगी. वैसे तो मार्केट में कई टेक्नोलॉजी पर आधारित सोलर पैनल है लेकिन आप सस्ती और बेहतरीन पाली क्रिस्टल लाइन सोलर पैनल की तरफ जा सकते हैं. जिसकी मार्केट में प्रतिवार कीमत 15 से ₹16 प्रति वाट चल रही है. बता दो यह सोलर पैनल दिन भर में 7 से 8 यूनिट बिजली का उत्पादन कर सकता है और महीने में लगभग यह 240 से 300 यूनिट तक बिजली बन सकता है.
ऑन ग्रिड 16 इनवर्टर की कीमत
आपको बता दूं 2 किलोवाट के ऑन ग्रेट सोलर सिस्टम में 2KVA MPPT 16 इनवर्टर की आवश्यकता पड़ेगी. बता दो मार्केट में कई सारी कंपनियों के 16 रैवेटर उपलब्ध है जिसकी कीमत आपको लगभग ₹20000 से ₹25000 के बीच पड़ेगी.
माउंटिंग स्ट्रक्चर और अन्य खर्च
इन सबके अलावा भी आपको कई सारे खर्च करने पड़ेंगे जैसे कनेक्टर, AC और डीसी केबल, अर्थिंग डिवाइस, सेफ्टी किट आदि जैसी चीजों पर खर्च करना पड़ेगा जिनकी कुल लागत लगभग 22 से ₹25000 तक आएगी.
देखिए लगवाने की कुल लागत
आपको बता दूं इसे लगवाने की कुल लागत आपको ज्यादा नहीं आएगी, सबसे पहले तो आपको इस पर लगभग ₹28000 की सब्सिडी मिल जाएगी. आपको बता दो इसे लगवाने की कुल लागत लगभग 1.20 लाख से 1.30 लाख तक आएगी.