Lucknow-Kanpur Expressway: उत्तर प्रदेश में 4700 करोड़ की लागत में 76 किलोमीटर लंबा बन रहा 6-लेने एक्सप्रेसवे. बता दूं यह एक्सप्रेस वे लखनऊ से कानपुर के बीच आने 440 गांव से गुजर रहा है. यह एक्सप्रेस भी बना 2019 से चालू हुआ था और रिपोर्ट के मुताबिक यह है 2025 या 2025 के अंत तक बन पाएगा.
बता दो एक्सप्रेसवे के अंतर्गत आने वाली जमीन की कीमतों में कई गुना बढ़ावा देखने को मिला है. अब बात करूं इस एक्सप्रेसवे के रूट की तो यह लखनऊ में शहीद पार्क से कानपुर में आजाद चौराहा तक बन रहा है. यह हाईवे ट्रांसपोर्ट और रोड मंत्री नितिन गडकरी और National Highways Authority of India (NHAI) के अंतर्गत बनवाया जा रहा है.
कब तक बन पाएगा एक्सप्रेस वे
जैसा कि हमने आपको बताया कि इस एक्सप्रेसवे पर काम 2019 से चल रहा है और रिपोर्ट के मुताबिक यह 2025 में खत्म होगा. बता दूं इस प्रोजेक्ट की स्टीमेट कॉस्ट 4700 करोड रुपए तक बताई जा रही है. यह 75 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे 40 गांव से गुजरने वाला है.
40 गांव का नाम देखिए
Lucknow-Kanpur Expressway के अंतर्गत आने वाले 40 गांव में से कुछ गांव का नाम हम आपको बताने जा रहे हैं. जैसा कि हमने आपको बताया यह 4700 करोड़ की लागत में 75 किलोमीटर एक्सप्रेसवे बन रहा है. यह एक्सप्रेसवे लखनऊ और कानपुर के अंतर्गत आने वाले 40 गांव से गुजरने वाला है. इनमें से कुछ गांव Banthara, Bani, Datauli Kantha, Taura, Neorna, Amarsas, और Rawal है.
लखनऊ से कानपुर तक का सफर सिर्फ 45 मिनट में
जहां पर पहले लखनऊ से कानपुर जाने में लगभग 4 से 5 घंटे का समय लगता था, वहां पर इस एक्सप्रेसवे से मात्र 50 से 45 मिनट का ही समय लगेगा. यह सिक्स लाइन एक्सप्रेसवे बन रहा है जिसमें आपको ट्रैफिक भी नाम मात्र देखने को मिलेगा.