आज हम कावासाकी की पावरफुल बाइक Kawasaki Z900 के 2024 मॉडल को रिव्यू करेंगे जो की फरवरी 2021 में लॉन्च हुआ था. आपको बता दूं इस सुपर बाइक में 948 सीसी का पावरफुल इंजन देखने को मिलता है और इसकी टॉप स्पीड 301 किलोमीटर प्रति घंटा है.
बता दो इस बाइक में 125 Ps की मैक्सिमम पावर और 98.6 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क देखने को मिलता है. इन सबके बावजूद इसमें आपको काफी अच्छा माइलेज देखने को मिलता है तो चलिए जानते हैं इसके फीचर उसकी कीमत के बारे में.
948 सीसी पावरफुल इंजन
आपको बता दें कि इस कावासाकी बाइक में आपको 948 सीसी का फोर स्ट्रोक कोल्ड इंजन देखने को मिलता है जो बाइक के साथ आता है. यह इंजन 9500 आरपीएम पर 125पीएस की अधिकतम पावर और 98.5 न्यूटन मीटर का अधिकतम आउटपुट जनरेट कर सकता है. आपको बता दें कि इसमें दो एडवांस फ्यूल सिस्टम दिए गए हैं, जिससे इसकी कमियां काफी हद तक सामने आती हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इसमें आपको 45 किलोमीटर की क्षमता मिलेगी। और इस बाइक की टॉप स्पीड 301 किलोमीटर प्रति घंटा बताई जा रही है.
ब्रेक, टायर और सस्पेंशन
Kawasaki Z900 Bike ने अपने धांसू लुक से भारतीय जनता को आकर्षक कर लिया है. बता दो इस बाइक का कुल वजन 212 किलोग्राम है और इसमें High-tensile steel फ्रेम मटेरियल का इस्तेमाल किया है. इस बाइक की फ्रंट में और रियल में काफी पावरफुल सस्पेंशन दिए हैं साथ ही में फ्रंट में Dual 300 mm semi-floating discs ब्रेक और रेयर में Single 250 mm petal disc भी है जो की स्टैंडर्ड ऑटोमेटिक सिस्टम के साथ आती है.
एडवांस फीचर से लैस
आपको बता दो इस बाइक में 17 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है और रिपोर्ट के मुताबिक यह 45 किलोमीटर तक का माइलेज दे सकती है. बात करें इसके फीचर्स की तो इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, इंटीग्रेटेड रीडिंग मोड, टीएफटी कलर डिस्प्ले, एलइडी हेडलैंप एलईडी तले लैंप और एलईडी प्लेट लैंप के अलावा भी कई सारे एडवांस फीचर देखने को मिलेंगे.
कीमत भी देखिए
आपको बता दूं कावासाकी ने अपनी पहली Kawasaki Z900 Bike को 2017 में लॉन्च किया था अब 2024 में इसका नया मॉडल फरवरी में लॉन्च हो चुका है जिसको लोगों ने काफी ज्यादा प्यार दिया है. बता दो भारतीय बाजार में इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 9.33 लाख रुपया है.