Tata Nano को दे दी टक्कर, मात्र Rs 1.3 लाख की Reva Electric Car, मिलेगी 120KM की रेंज

Reva Electric Car Price Check- आज का यह लेख उन लोगों के लिए है जो सस्ती इलेक्ट्रिक कार की तलाश कर रहे हैं, आज हम आपके लिए एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार लेकर आए हैं जो की Tata Nano से भी काफी सस्ती कार. बता दूं इस कार का नाम Reva Electric Car है और इसमें लगभग 80 किलोमीटर से 120 किलोमीटर की रेंज देखने को मिल जाती है. आईए जानते हैं इसके सारे फीचर और स्पेसिफिकेशन विस्तार से.

Reva Electric Car

देखिए इसके सारे विशेषताएं

बता दो सबसे पहले इस कंपनी ने Reva Electric Car इसको 2015 में लॉन्च किया था. वैसे तो भारत मैं इस कार के बारे में कुछ ही लोग जानते होंगे. बता दो यह उसे समय की काफी सस्ती इलेक्ट्रिक कारों में से एक थी. इस कर में काफी अच्छी लेड एसिड बैटरी लगी हुई थी जो इसे 80 किलोमीटर से 120 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती थी. रिपोर्ट के मुताबिक इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में 4 से 8 घंटे तक का समय लगता था.

यह भी पढ़िएTata Nano से भी सस्ती Bajaj Qute Car, 45km/l माइलेज और दमदार इंजन, कीमत देखिए

बात करें मोटर की तो इसमें 500W की मोटर लगी हुई थी जो इसे काफी अच्छा टॉक जनरेट करके देती थी. रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दूं इसकी टॉप स्पीड मात्र 45 किलोमीटर प्रति घंटा थी और इसमें दो लोगों की सीटिंग कैपेसिटी देखने को मिलती थी.

बात करें फीचर की तो इसमें एलईडी लाइट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एलईडी इंडिकेटर, ड्रम ब्रेक आदि जैसे कई सारे फीचर देखने को मिलते थे. आपको बता दूं कंपनी ने इस कर का प्रोडक्शन बिल्कुल बंद कर दिया है. इस कर को खरीदने के लिए आपको कोई सेकंड हैंड डीलर से संपर्क करना होगा जो की बहुत ही मुश्किल है.

यह भी पढ़िएहोंडा और यामाहा की हो गई बत्ती गुल! लॉन्च हुई Harley Davidson X440; इस धनतेरस पर सीधे Rs.50,000 का डिस्काउंट

कितनी थी कीमत

बता दूं यह कार बहुत ही सस्ती कारों में से एक थी. आप यह भी मान सकते हैं कि यह अब तक की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार थी. रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दूं इस कर की एक्स शोरूम कीमत 1.3 लाख थी. ऐसे ही मसालेदार खबरों के बारे में जानने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं.

Leave a Comment