Acer का ₹10000 का Gaming Laptop खरीदा… 16GB रैम और 512GB SSD के साथ, ऑफर प्राप्त करें

Acer Nitro V AMD Ryzen 5 Hexa Core 7535HS: यदि आप भी गेमिंग, कोडिंग, ब्लेंडर और वीडियो एडिटिंग के लिए एक हैवी गेमिंग लैपटॉप खरीदने का सोच रहे हैं. तो आज हम आपके लिए एसर कंपनी का ऐसा Gaming Laptop लेकर आए हैं जिसमें आपको 16GB रैम और 512 जीबी SSD स्टोरेज के साथ कई सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे.

ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और अमेजॉन पर अभी इस पर ₹15000 का भारी डिस्काउंट देखने को मिल रहा है. इसके बाद आप इसको काफी कम कीमत देकर खरीद सकते हैं. और यदि आपके पास बजट नहीं है और आप इसको EMI पर खरीदना चाहते हैं तो हमने आज इसके फाइनेंस प्लान के बारे में भी डिस्कस किया है.

Acer Nitro V AMD Ryzen 5 Hexa Core 7535HS

देखिए इसके सारे स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स

सबसे पहले इसकी डिस्प्ले की बात करते हैं. इस गेमिंग लैपटॉप में आपको 15.6 इंच की फुल एचडी IPS डिस्प्ले देखने को मिलती है जो की 144Hz के शानदार रिफ्रेश रेट के साथ आती है. इन सब के साथ यह डिस्प्ले मैं आपको हाय पिक्सल रेजोल्यूशन और HDR10+ उसका सपोर्ट देखने को मिलेगा.

अब बात करूं प्रोसेसर की तो इस गेमिंग लैपटॉप में AMD का AMD Ryzen 5-7535HS Hexa-Core Processor का इस्तेमाल किया गया है जो की काफी पावरफुल प्रोसीजर है. इस गेमिंग लैपटॉप में आप गेमिंग तो कर ही पाएंगे इसके साथ ही मैं आप इसमें ब्लेंडर, वीडियो एडिटिंग आदि जैसे काम बिना लेगिंग समस्या के कर पाएंगे. बता दो इसमें विंडो 11 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है.

इसमें 16GB की DDR5 Ram देखने को मिल जाएगी जिसको आप 32GB तक अपग्रेड कर सकते हैं साथ ही में इसमें आपको 512 GB की SSD देखने को मिल रही है जिसको आप 2 TB तक अपग्रेड कर सकते हैं.

Read Also: Ola और Ather की हालत खराब, 90 हजार से कम कीमत में लॉन्च हुआ Honda Activa Electric, 200 किलोमीटर रेंज के साथ

बता दो इसमें आपको 6GB का डेडीकेटेड NVIDIA GeForce RTX 3050 का इस्तेमाल किया गया है. इस ग्राफिक कार्ड की मदद से आप इसमें हैवी से हेवी गेम को हाय FPS पर खेल पाएंगे.

बता दूं इस गेमिंग लैपटॉप का कुल वजन 2.5 किलोग्राम है और यह ऑक्सीजन ब्लैक कलर में आता है. इसमें बड़ी बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो कि आराम से 5 घंटे तक का बैटरी बैकअप दे सकती है. इसमें आपको फास्ट चार्जर देखने को मिलेगा इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में 50 मिनट का समय लगता है.

इसके अलावा इसमें आपको हाई क्वालिटी के स्पीकर और काफी सारे पोर्ट्स जैसे HDMI, USB, Ethernet port आदि देखने को मिल जाएंगे.

Read Also: खेतों से गुजरेगी 130KM लंबी नई रेल लाइन, 11 लाख लोगों का फायदा, जमीन की कीमत हो जाएगी करोड़ों, देखिए आपका गांव तो नहीं

फाइनेंस प्लान देखिए

बता दूं इस पर ₹15000 का भारी डिस्काउंट देखने को मिल रहा है फ्लिपकार्ट पर अभी इसकी कीमत ₹54000 है. लेकिन अभी आपके पास बजट नहीं है तो आप इसको अपने क्रेडिट कार्ड से 6 महीने के फाइनेंस प्लान पर मात्र 9% प्रति मंथ इंटरेस्ट रेट पर खरीद सकते हैं जिसके बाद आपको ₹9996 किस्त रूप में हर महीने देने होंगे.

Leave a Comment