क्या आपको पता है मुंबई के कोस्टल रोड को एक्सटेंड किए जाने की योजना का खुलासा हो चुका है, अब इसकी मदद से मुंबई के निवासी नरीमन पॉइंट से विरार सिर्फ 35 से 40 मिनट में ही पहुंच जाएंगे, आपको बता दें महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र ने मुंबई के निर्माण अधीन कोस्टल रोड के एक्सटेंशन को लेकर एक नई योजना पेश करी थी.
अब इस योजना को पास किया जा चुका है अब इस योजना की मदद से नरीमन पॉइंट से विराट तक जॉइंट किया जाएगा, और इस कनेक्टिविटी की मदद से आप सिर्फ 35 से 40 मिनट में ही नरीमन पॉइंट से विरार का सफर पूरा कर सकते हैं अब इस नए कोस्टल रोड की बनने से लोगों को काफी ज्यादा फायदा और कनेक्टिविटी भी मिलेगी जिससे कि लोगों का समय बचेगा लोगों को जल्दी कनेक्टिविटी मिलेगी. तो आज के शानदार आर्टिकल में हम आपको नरीमन पॉइंट से विरार तक के कोस्टल रोड से संबंधित सभी जानकारी विस्तार से बताएंगे जानने के लिए आप इस आर्टिकल में दी गई जानकारी को पढ़ सकते हैं.
अब मिलेगी बढ़िया कनेक्टिविटी
मुख्यमंत्री देवेंद्र जी ने अपने बयान में जिक्र किया कि इस कोस्टल रोड को बनवाने के लिए खुद जापान की सरकार ने फंड दिया है, इसमें 54000 करोड रुपए का निवेश किया जा रहा है, इस कोस्टल रोड प्रोजेक्ट की मदद से काफी लोगों का समय बचेगा काफी लोगों को रोजगार भी मिलेगा, काफी तेजी से इस कोस्टल लोड प्रोजेक्ट पर काम हो रहा है यह एक 8 लाइन 29 किलोमीटर का एक्सप्रेसवे है, जोगी मुंबई के पश्चिमी तट तक फैली हुई है यह दक्षिण में मरीन लाइंस को उत्तर में कांदिवली से जोड़ती है.
Read More: हो गया उद्घाटन… अब ढाई घंटे में दिल्ली से देहरादून; फटाफट चेक करो फुल डिटेल
आपको बताना इस परियोजना का पहला चरण प्रिंसेस स्ट्रीट फ्लाईओवर से बांद्रा बरली सी लिंक के बरली chhor तक 10.58 किलोमीटर की दूरी को कर करते हुए 11 मार्च 2024 को उद्घाटन किया गया था, लेकिन अब नरीमन पॉइंट से विराट तक का कोस्टल रोड भी काफी तेजी से बन रहा है इस रोड पर भी काफी तेजी से कम हो रहा है इस रोड के बनने के बाद यह सफर सिर्फ 35 से 40 मिनट में ही पूरा हो जाएगा.