इलेक्ट्रिक ऑटो… बटन दबाते ही बन जाएगा स्कूटर! Hero ला रहा अनोखा 2 इन 1 व्हीकल; चेक करो पूरी डिटेल

जैसा कि हम सभी जानते हैं भारत के ऑटो मोटिव सेक्टर में काफी तेजी से बदलाव हो रहा है यह बदलाव भारतीय लोगों को देखते हुए हो रहा है क्योंकि भारतीय लोगों की अब डिमांड धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है, और कंपनियां भी आम लोगों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए भारतीय बाजार में अपनी नई-नई व्हीकल को लांच कर रही है.

आपको बता दें हाल ही में देश की सबसे बड़ी दो पहिया कंपनी यानी हीरो मोटर कॉर्प ने एक भी यदि अनोखा कन्वर्टिबल थ्री व्हीलर व्हीकल पेश किया है जो की पलक झपकते ही थ्री व्हीलर से टू व्हीलर में कन्वर्ट हो जाता है. तो आज के इस शानदार आर्टिकल में हम आपको हीरो कंपनी की लेटेस्ट कॉन्सेप्ट मॉडल यानी hero surge s32 से संबंधित सभी जानकारी बताएंगे.

Hero surge s32 Full Details
Hero surge s32 Full Details

Hero surge s32 Full Details

तो अब आपको तो पता चली गया होगा हम किसकी बात कर रहे हैं हम बात कर रहे हैं हीरो के हाल ही में पेश किए गए hero surge s32 कॉन्सेप्ट मॉडल की, जो की एक कन्वर्टिबल थ्री व्हीलर व्हीकल है एक बटन दबाते ही यह व्हीकल टू व्हीलर में कन्वर्ट हो जाता है मतलब इलेक्ट्रिक स्कूटर बन जाता है. थ्री व्हीलर व्हीकल को हीरो मोटर कॉर्प की पैरंट कंपनी द्वारा तैयार किया गया है इस विकल को भारतीय ग्राहकों के लिए कमर्शियल कामों को करने के लिए डेवलप किया गया है.

यह भी पढ़िए- Honda Activa Electric Scooter की रेंज का हुआ खुलासा… सिंगल चार्ज पर इतना सफर तय करेगी! कीमत चेक करो

मीडिया रिपोर्टर्स के अनुसार कंपनी इसी साल इस थ्री व्हीलर व्हीकल को प्रोडक्शन के लिए तैयार कर देगी इसके अलावा इस थ्री व्हीलर व्हीकल का रजिस्ट्रेशन नए L2 या फिर L5 कैटेगरी में किया जाएगा, आपको बता दें कंपनी अपने इस थ्री व्हीलर व्हीकल के 10000 यूनिट्स का टारगेट लेकर चल रही है, इस थ्री व्हीलर व्हीकल को भारतीय बाजार में अगले साल के अंत तक लांच कर दिया जाएगा और तो और सरकार द्वारा इस थ्री व्हीलर व्हीकल को लॉन्चिंग को लेकर भी परमिशन मिल चुकी है.

Leave a Comment