163 cc इंजन और 56 KM/L माइलेज, Hero Xtreme 160R के आगे Honda की सब बाइक फीकी

Hero Xtreme 160R: आज का यह लेख उन लोगों के लिए काफी ज्यादा लाभदायक होने वाला है जो कम कीमत में एक स्पोर्ट बाइक खरीदना चाहते हैं, जी हां आज हम Hero Xtreme 160R बाइक का रिव्यू करेंगे जिसमें 165 सीसी का दमदार इंजन और 56 KM का जबरदस्त माइलेज देखने को मिलता है.

बता दो यह बाइक कम कीमत के अंदर आने वाली दमदार स्पोर्ट बाइक है. जिसका दमदार और स्टाइलिश लुक लोगों को काफी पसंद आता है. इस बाइक में आगे और पीछे दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक, एलॉय व्हील, ट्यूबलेस टायर के अलावा कई सारे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं. तो आगे जानिए इसकी कीमत और इसके सारे फीचर्स.

Hero Xtreme 160R

देखिए इसके सारे स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

सबसे पहले इंजन की बात करते हैं, Hero Xtreme 160R बाइक में 163 सीसी का पावरफुल एयर कूल्ड इंजन देखने को मिलता है जो 15.2 PS की मैक्सिमम पावर और 14 NM का टॉर्क जनरेट कर सकते हैं. बता दो इसमें की और सेल्फ स्टार्ट स्टार्टिंग सिस्टम दिया गया है. इस बाइक में पांच गियर्स दिए गए हैं और इसकी टॉप स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटा है.

बता दो इसमें 12 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी गई है और यह 1 लीटर में 56 किलोमीटर तक चल सकती है. अब इसकी सस्पेंशन की बात करते हैं तो फ्रंट में Telescopic (37 mm Dia) with anti-friction bush सस्पेंशन और रेयर में 7 स्टेप एडजेस्टेबल मोनो शक ऑब्जर्व्ड दिया गया है.

यह भी पढ़िएधनतेरस ऑफर: Tata Tiago पर Rs. 95000 की बचत, 1.2L इंजन और 28KM/L माइलेज

बात करें ब्रिक्स की तो फ्रंट में 276 mm की डिस्क ब्रेक और रेयर में 130 mm की डिस्क ब्रेक दी गई है जो ABS सिंगल चैनल के साथ आती है. इसके साथ इसमें एलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं.

बात करो इसके कुछ फीचर्स की तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, नेवीगेशन, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, स्पीडोमीटर, डिजिटल टेकोमीटर और डिजिटल ऑडोमीटर के अलावा XSens Technology,m , स्कूटी एग्जास्ट, एक्सटर्नल ग्रैब रेल आदि जैसे कई सारे एडवांस्ड फीचर देखने को मिल जाते हैं जो कि इसे और बाइक से अलग बनाती है.

यह भी पढ़िएकीमत सिर्फ एक स्मार्टफोन जितनी; 45 Kmp/h की टॉप स्पीड, सिंगल चार्ज पर 70 Km की लंबी रेंज!

देखी इसकी कीमत

आपको बता दूं दिल्ली में इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1.11 लाख रुपया है. अब बात करें इसकी ऑन रोड कीमत की तो इंश्योरेंस, आरटीओ और आदर चार्ज के बाद यह आपको लगभग 1.34 लाख रुपया ऑन रोड कीमत पर पड़ेगी. एक बार आप अपने नजदीकी शोरूम पर जाकर सुनिश्चित कर सकते हैं.

Leave a Comment