JioBharat V4: पिछले ही महीने रिलायंस जिओ ने अपना एक और 4G कीपैड स्मार्टफोन JioBharat V4 लॉन्च किया था जो कि इस समय 50% डिस्काउंट पर मिल रहा है, इस 4G कीपैड की सबसे खास बात तो यह है कि यह यूपीआई पेमेंट फीचर के साथ आता है. इस कीपैड स्मार्टफोन में आपको जिओ टीवी, जिओ सिनेमा, जिओ पेमेंट, जियो चैट, जिओ फोटो और युटुब जैसे कई सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे. और बता दो यह 4G कीपैड स्मार्टफोन 23 लैंग्वेज को सपोर्ट करता है.
देखिए इसके सारे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
आपको बता दूं इस 4G कीपैड फोन में 1.17 इंच की डिस्प्ले देखने को मिलती है साथ ही में Unisoc T107 chipset इस दिया गया है जो की इस मोबाइल के टास्क को आसानी से हैंडल कर सकता है. बता दो इस 4G कीपैड फोन में 512 बी रेम और 4GB इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलती है शादी में इसमें माइक्रो एसडी कार्ड का स्टाल भी दिया गया है.
इसके अलावा इसमें 1000mAh की बड़ी रिमूवेबल बैटरी देखने को मिल जाती है साथ ही में है कैमरे के साथ भी आता है. इसमें आपको कई सारे फीचर जैसे 4G फीचर, ब्लूटूथ, एफएम रेडियो, Micro USB जैसे कनेक्टिविटी फीचर के साथ कुछ एडिशनल फीचर जैसे युटुब, जिओ टीवी, जिओ सिनेमा, जिओ पेमेंट यूपीआई और कहीं सारे और भी एडिशनल फीचर देखने को मिलेंगे.
आपको बता दो इस 4G कीपैड के दो कलर ऑप्शन कला और नीला उपलब्ध है. और इस समय इस पर 50% कब भारी डिस्काउंट देखने को मिल रहा है. रिलायंस ने JioBharat V4 कीपैड फोन को पिछले महीने है या नहीं 15 अक्टूबर 2024 को लांच किया था और इसकी डिमांड भारत में इस समय काफी ज्यादा बढ़ चुकी है.
कीमत भी देखिए
आपको बता दूं वैसे तो इस 4G कीपैड फोन की कीमत ₹1099 है, लेकिन ई-कॉमर्स वेबसाइट पर अभी इस पर 50% तक का भारी डिस्काउंट देखने को मिल रहा है जिसके बाद आपको यह मात्र 594 का पड़ेगा. यदि आप इस 4G कीपैड फोन को खरीदने का सोच रहे हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प बन सकता है.