Mahindra Thar ROXX का CSD Price हुआ जारी! सिविल एक्स शोरूम प्राइस से पूरे Rs.1Lakh सस्ती; चेक करो नई कीमत

Mahindra Thar ROXX CSD Price Details: क्या आप भी इंतजार कर रहे थे महिंद्रा थार रॉक्स के कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट प्राइस को लेकर तो अब आपकी जानकारी के लिए बता दें महिंद्रा थार रॉक्स का कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट प्राइस जारी हो चुका है, अब कुछ लोगों को सीएसडी प्राइस के बारे में पता नहीं होगा तो आपकी जानकारी के लिए बता दें सीएसडी प्राइस आर्मी के जवानों के लिए होता है,

सबसे बड़ा फायदा कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट का यह होता है कि इसके जरिए आर्मी की वीर जवानों को 28% लगने वाले जीएसटी की जगह सिर्फ 14% जीएसटी देना पड़ता है और आर्मी के जवान कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट के जरिए कई सारी सामान खरीद सकते हैं जैसे कि टू व्हीलर या फिर फोर व्हीलर यहां से आर्मी के जवानों को लगभग काफी ज्यादा फायदा मिल जाता है अगर आप भी महिंद्रा थार रॉक्स का कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट प्राइस चेक करना चाहते हैं तो आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे.

Mahindra Thar ROXX CSD Price Details
Mahindra Thar ROXX CSD Price Details

Mahindra Thar ROXX CSD Price Details

तो सबसे पहले हम आपको बता देना चाहते हैं महिंद्रा थार रॉक्स के हम mx1 रेयर व्हील ड्राइव पेट्रोल बेस मॉडल की बात कर रहे हैं, जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत भारतीय बाजार में लगभग 13 लख रुपए से शुरू होती है और सभी चार्ज और फोर व्हीलर इंश्योरेंस चार्ज लगाकर यह SUV ऑन रोड लगभग 15 लाख 21205 रुपए की कीमत पर मिल जाती है. अब यह कीमत तो सिविलियन के लिए हो गई मतलब सिविलियन इतनी कीमत पर इस फोर व्हीलर गाड़ी को अपने घर ला सकते हैं.

यह भी पढ़िए- मम्मी के मगरमच्छों का सबसे पसंदीदा 5G Smartphone… अब सिर्फ 6,000 में ऑर्डर कर सकते हो! Rs.20,000 की कीमत पर लॉन्च हुआ था

अब आती है कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट कीमत की तो महिंद्रा थार रॉक्स की ऑन रोड कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट कीमत लगभग 13 लाख 90000 रुपए है मतलब अगर आप चेक करोगे सिविलियन ऑन रोड प्राइस और सीएसडी ऑन रोड प्राइस में तो लगभग 1 लाख 10000 रुपए का अंतर देखने को मिल रहा है,

अगर आप महिंद्रा थराॅक्स के बेस वेरिएंट को सीएसडी के जरिए खरीदने हैं तो आपका 110000 का फायदा हो सकता है. आप कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट का तभी लाभ उठा सकते हैं जब आप आर्मी में है लेकिन इसके लिए कुछ और भी क्राइटेरिया होता है आर्मी में भी इस फोर व्हीलर गाड़ी को कुछ रैंक वाले ऑफिसर्स खरीद सकते हैं अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशल सोर्स पर भी जा सकते हैं.

Leave a Comment