Tata की हुई बोलती बंद… 5 लोगों की सीटिंग कैपेसिटी, 998 cc और 31 km/l माइलेज के साथ लांच हुई Maruti Suzuki Wagon R, Rs. 50000 में ले जाए

Maruti Suzuki Wagon R: के मारुति सुजुकी के Wagon R नए मॉडल है तो टाटा की भी बोलती बंद कर दी है. पांच लोगों की सीटिंग कैपेसिटी और 1 लीटर के धांसू इंजन के साथ आने वाली इस नई Maruti Suzuki Wagon R मैं आपको काफी धांसू फीचर्स देखने को मिल रहे हैं.

अब बात करूं माइलेज की तो बता दो इसमें आपको काफी धांसू माइलेज देखने को मिलता है, मारुति सुजुकी की यह Maruti Suzuki Wagon R मैं आपको 31 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिल जाता है. तो चलिए जानते हैं इसके सारे स्पेसिफिकेशन और फीचर्स आज के इस लेख में.

1 लीटर का पावरफुल इंजन

इस कार मैं आपको 1 लीटर का पावरफुल पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है जो की 3 सिलेंडर इंजन है. बता दो यह मैक्सिमम 78.50 भाप की पावर और 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट कर सकती है. बात करूं रफ्तार की तो यह आराम से 140 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ सकती है.

बता दो इसमें आपको 32 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है और यह आराम से 31 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है. और फुल टैंक पर यह आराम से 800 से 900 किलोमीटर की रेंज प्रदान करेगी.

Read Also: फोर व्हीलर गाड़ी खरीदना चाहते हो तो इसी महीने खरीद लो… जनवरी 2025 से 4% तक हो जाएगा इजाफा

स्पेसिफिकेशन देखिए

आपको बता दूं मारुति सुजुकी की है वेगनर 3655 mm लंबी, 1620 mm चौड़ी और 1675 mm ऊंची कर है. इसमें आपको 341 लीटर का बूट स्पेस देखने का मिल जाता है और इसका कुल वजन 850 किलोग्राम के आसपास है. बता दो इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रेयर में ड्रम ब्रेक देखने को मिलती है और इसमें आपको काफी पावरफुल सस्पेंशन दिए गए हैं.

Read Also: iPhone 16 पर Rs.10,000 से भी ज्यादा का डिस्काउंट… यकीन मानो यहां से खरीद सकते हो!

फीचर्स भी देखिए

अब बात करूं फीचर्स की तो इसमें आपको ड्यूल एयरबैग, पावर स्टीयरिंग व्हील, फ्रंट में और रेयर में पावर विंडो, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम , एयर कंडीशनर, टेकोमीटर, डुएल टोन डैशबोर्ड, पार्किंग सेंसर, गियर शिफ्ट इंडिकेटर, की लेस एंट्री के अलावा कई सारे और भी शानदार फीचर्स देखने को मिल जाएंगे.

मात्र ₹50000 डाउन पेमेंट देकर ले जाए

इसकी आपको बता दूं दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत 5.54 लाख रुपया है. आपको बता दूं आप इसको मात्र ₹50000 डाउन पेमेंट देकर बाकी का पैसा 10.99% ब्याज दर पर 5 साल की फाइनेंस प्लान पर खरीद सकते हैं. इसके बाद आपको 60 महीना तक हर महीने 100870 किस्त के रूप में बने होंगे.

Leave a Comment