Tata 1kW solar System Price: शहरों और गांव में अब सोलर एनर्जी का चलन काफी तेजी से बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. ज्यादा लोग अपने घरों में सोलर सिस्टम लगवाने का निर्णय ले रहे हैं. ऐसे में आज हम टाटा का 1kW के सोलर सिस्टम के बारे में बात करेंगे उसके साथ ही में हम सब्सिडी आदि वगैरा चीजों पर भी चर्चा करने वाले हैं.
बता दो आज हम 1kW ऑन ग्रेड सोलर सिस्टम लेकर आए हैं जो की बिजली के साथ काम करता है. मतलब यह सोलर सिस्टम तभी आपका बिल बचाएगा तब आपके एरिया में हर दिन 18 से 20 घंटा लाइट आती है. यह दिन भर में तीन से चार यूनिट बिजली का उत्पादन कर सकता है और महीने में 120 से 160 यूनिट बिजली का उत्पादन करेगा. जिससे आप महीने का 1000 से 1500 का बिल आसानी से बचा सकते हैं.
सोलर पैनल की कीमत
बता दो मार्केट में कई तरह के सोलर पैनल उपलब्ध है. यदि आपका बजट कम है तो आप लोग पॉलीसिस्ट लाइन या मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की तरफ जा सकते हैं और इसमें 250 वाट के चार पैनल की आवश्यकता होगी. जो की दिन भर में लगभग तीन से चार यूनिट बिजली का उत्पादन कर सकते हैं. आज की तारीख के मुताबिक बता दो मार्केट में पब्लिक ईस्ट लाइन और मोनोकली लाइन सोलन की प्रतिवाद कीमत 18 से 20 रुपए प्रति वाट तक चल रही है.
यह भी पढ़िए –Rs.8000 का बड़ा डिस्काउंट, BAJAJ CT 125X में 71.3 Km/l माइलेज और 100KM/H Speed, नई कीमत बिल्कुल नामात्र
इनवर्टर की कीमत
बता दो इसमें 1kW का ऑन ग्रेट सोलर इनवर्टर की आवश्यकता पड़ेगी जिसकी मार्केट में कीमत ₹15000 से ₹20000 तक पड़ सकती है. यह इनवर्टर घर का 900 वॉट तक का लोड एक बार में उठा सकता है.
देखिए अन्य खर्च
इस सोलर सिस्टम में सोलर पैनल और सोलर इनवर्टर के अलावा कुछ अन्य खर्च भी होंगे जैसे माउंटिंग स्ट्रक्चर, केवल और कनेक्टर, DCDB बॉक्स, ACDB बॉक्स, लाइटनिंग अरेस्टर, अर्थिंग किट आदि जैसे चीजों की आवश्यकता पड़ेगी जिसकी कुल कीमत ₹15000 तक आएगी.
यह भी पढ़िए- TATA के चलते फिरते AC पर Rs.7000 की छूट! अलग से एक्सचेंज ऑफर के साथ बैंक डिस्काउंट; नई कीमत सिर्फ इतनी
देखिए लगवाने की कुल लागत
बता दो इसे लगवाने की कुल लागत 60 रुपया से लेकर 80 हजार रुपए के बीच आ सकती है. हजार और बात करूं सब्सिडी की तो 1kW ऑन ग्रेट सोलर सिस्टम पर आप ₹28000 की भारी सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं जो कि आपके खाते में बहुत जल्द ट्रांसफर कर दी जाती है. इससे जुड़ी और डिटेल जानने के लिए आप व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़ सकते हैं.