आज यामाहा के ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बात करेंगे जो पेट्रोल के साथ इलेक्ट्रिसिटी से भी चलता है, यह यामाहा का पॉपुलर स्कूटर Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid स्कूटर है जो 125cc के हाइब्रिड इंजन के साथ आता है. इस स्कूटर में 8.02PS की मैक्सिमम पावर और 10.3 न्यूटन मीटर टॉर्क देखने को मिलता है.
आज के इस लेख में हम Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid स्कूटर का फुल रिव्यू तो करेंगे ही शादी में इसके सारे स्पेसिफिकेशन फीचर के साथ इसके 24 महीने के फाइनेंस प्लान के बारे में भी बताएंगे, आईए जानते हैं सब कुछ विस्तार से.
125 सीसी हाइब्रिड इंजन के साथ
बता दो या मां के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 125 सीसी का हाइब्रिड इंजन देखने को मिलता है जो 6500 आरपीएम पर 8.2Ps की मैक्सिमम पावर और 5000 आरपीएम पर 10.3 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट कर सकते हैं इसमें फ्यूल इंजेक्शन फ्यूल सिस्टम दिया गया है जिससे इसका माइलेज बढ़कर आता है. इस स्कूटर में 5.02 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है और यह 45 से 50 किलोमीटर का माइलेज आराम से दे सकती है.
यह भी पढ़िए– Activa 7G हो रही लॉन्च, 109cc Engine और 70 KM/L माइलेज के साथ, अभी देखा लॉन्च डेट
देखिए इसके सारे स्पेसिफिकेशन
आपको बता दूं यामाहा के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट में टेलीस्कोप फॉर सस्पेंशन और रेयर में अंटील स्विंग सस्पेंशन दिए हैं. जो कि खराब रास्तों पर अपना काम बखूबी से करते हैं. बात करूं ब्रेक की तो फ्रंट में ड्रम ब्रेक और रेयर में डिस्क ब्रेक दी गई है. और इसमें एलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर भी दिए गए हैं.
अब बात करें इसके कुछ फीचर्स की तो इसमें इलेक्ट्रिक स्टार्ट सिस्टम, हाइब्रिड पावर एसिस्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और एप्लीकेशन कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, साइड स्टैंड सेंसर आदि जैसे फीचर शामिल है.
यह भी पढ़िए– Rs.9000 से भी सस्ता 5G स्मार्टफोन ला रहा Poco! मिलेगा 50 MP कैमरा, लॉन्च डेट चेक करो
24 महीने का फाइनेंस प्लान देखिए
बता दूं आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 11000 रुपए डाउन पेमेंट देकर 9.7% ब्याज दर पर 36 महीने के फाइनेंस प्लान पर खरीद सकते हैं. बता दो इस समय इसकी ऑन रोड कीमत 1.14 लाख है और आपको लगभग 16226 रुपया इन 36 महीना में इंटरेस्ट के रूप में चुकाएंगे. बता दो आपकी मंथली किस्त 3336 की बनेगी.